Thursday, September 30, 2021

राजस्थान के प्रमुख किले - पटवारी की तेयारी हेतु

Durgo ke Prakar दुर्गों के प्रकार

दुर्गों के महत्वपूर्ण प्रकार निम्नलिखित हैं :–
1. ओदुक दुर्ग (जल दुर्ग ) – ऐसा दुर्ग जो विशाल जल राशि से गिरा हुआ हो। जैसे -गागरोन दुर्ग
2. गिरी दुर्ग (पर्वत दुर्ग)- यह किसी ऊंचे पर्वत पर स्थित दुर्ग होता है।
राजस्थान के अधिकांश दुर्ग की श्रेणी में आते हैं।
3. धान्वन दुर्ग- मरुभूमि में बना हुआ दुर्ग।
जैसे- जैसलमेर का दुर्ग ।
4. वन दुर्ग :- सघन बीहड़ वन में बना हुआ दुर्ग वन दुर्ग कहलाता है। जैसे- सिवाना का दुर्ग।
5. एरण दुर्ग – ऐसे दुर्ग जिनके मार्ग खाई, कांटों व पत्थरों से दुर्गम हो।
जैसे- चित्तौड़गढ़ , जालोर का दुर्ग ।
6. पारिख दूर्ग – जिनके चारों और गहरी खाई हो।
जैसे – भरतपुर , बीकानेर का जूनागढ़ दुर्ग।
7. पारीध दुर्ग – जिन दुर्गों के चारों और बड़ी-बड़ी दीवारों का परकोटा हो वे दुर्ग पारिध दुर्ग कहलाते हैं । जैसे- चित्तौड़ ,जैसलमेर का दुर्ग ।
8. सैन्य दुर्ग – वह दुर्ग जिसमें युद्ध की व्यूह-रचना में चतुर सैनिक रहते हो ।
9. सहाय दुर्ग – वह दुर्ग जहां शूरवीर एवं सदा अनुकूल रहने वाले बांधव लोग निवास करते हैं।
कुछ दुर्ग ऐसे भी हैं जिन्हें दो या अधिक गुर्गों के प्रकार में शामिल किया जा सकता है।
जैसे — चित्तौड़ दुर्ग को गिरी दुर्ग , पारिख दुर्ग, व एरण दुर्ग की श्रेणी में रखा जाता है।
दुर्गों के सभी प्रकारों में ‘सैन्य दुर्गों’ को श्रेष्ठ माना जाता है।
चित्तौड़ दुर्ग सहित राजस्थान के कई दुर्गों को ‘सैन्य दुर्ग’ की श्रेणी में रखा जाता है।

Rajasthan me Durg Shilp राजस्थान में दुर्ग-शिल्प

शुक्र नीति के अनुसार राज्य के सात अंग माने गए हैं, जिनमें ‘दुर्ग’ भी एक है ।
संपूर्ण देश में राजस्थान ऐसा प्रदेश है जहां पर महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के बाद सर्वाधिक गढ़ और दुर्ग बने हुए हैं।
राजस्थान में दुर्गों के स्थापत्य के विकास का प्रथम उदाहरण ‘कालीबंगा’ की खुदाई में मिलता है ।
राजपूत काल में राजस्थान में बने दुर्गों में – भाटियों का सोनागढ़ , अजयराज चौहान का गढ़बिठली (तारागढ़, अजमेर) तथा कुंभा का मांडलगढ़ आदि प्रसिद्ध है।
तराइन के दूसरे युद्ध में पृथ्वीराज चौहान की हार के बाद दिल्ली में तुर्क – अफगान शासन की स्थापना हुई।
तेरहवीं शताब्दी के बाद बने दुर्ग निर्माण में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया।
पुराने जीर्ण- शीर्ण या खंडहर हो गए दुर्गों का पुनः निर्माण किया गया ।
जैसे– कुंभा ने आबू में अचलगढ़ दुर्ग वह चित्तौड़ दुर्ग का पुन:र्निर्माण करवाया ।
जब मुगलों के साथ राजपूत शासकों के मधुर संबंध बने तब राजपूत शासक समतल मैदान में नगर दुर्गों का निर्माण करने लगे ।
जैसे – जयपुर , बीकानेर, भरतपुर आदि।
क्योंकि राजस्थान के राजपूत शासकों के लिए यह स्थिरता व शांति का काल था ।
* राजस्थान की 6 दुर्गों — आमेर महल,
गागरोन दुर्ग,
कुंभलगढ़ दुर्ग ,
जैसलमेर दुर्ग,
रणथंबोर दुर्ग ,
चित्तौड़गढ़ दुर्ग को जून 2013 में ‘नोमपेन्ह’ में हुई ‘वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी’ की बैठक में ‘यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट’ की सूची में शामिल किया गया।
राजस्थान के दुर्गों में प्रमुख विशेषताओं – जैसे सुदृढ़ प्राचीन , अभेद्य बुर्जें , किले के चारों तरफ गहरी खाई, या पारीखा, गुप्त प्रवेश द्वार तथा सुरंग, किले के भीतर सिलहखाना(शस्त्रागार) , जलाशय अथवा पानी के टांके, राजाप्रसाद तथा सैनिकों के आवास गृह, यहां के दुर्गों में मिलते हैं।

Kumbhalgarh ka kila कुम्भलगढ़ का किला

कुंभलगढ़ दुर्ग (राजसमंद)*
कुंभलगढ़ एक गिरी दुर्ग है ।
यह दुर्ग महाराणा कुंभा द्वारा दुर्ग – स्थापत्य के प्राचीन भारतीय आदर्शों के अनुरूप बना है।
कुंभलगढ़ दुर्ग मेवाड़ और मारवाड़ की सीमा पर सादड़ी गांव के समीप स्थित है।
कुंभलगढ़ दुर्ग संकटकाल में मेवाड़ के राजपरिवार का आश्रय स्थल रहा है ।
दुर्ग का प्रमुख शिल्पी मंडन था।
यह दुर्ग छत्तीस (36) किलोमीटर लंबे परकोटे से घिरा हुआ है, जो अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड में दर्ज हैं।
सुरक्षा दीवार पर एक साथ 8 घुड़सवार चल सकते हैं ।
कर्नल टॉड ने कुंभलगढ़ दुर्ग की तुलना सुदृढ़ प्राचीरो , बुर्जो, कंगूरों के विचारों से ‘एट्रस्कन वास्तु’ से की है।
कुंभलगढ़ दुर्ग के प्रसिद्ध स्मारक —
झालीबाव बावड़ी , कुंभस्वामी विष्णु मंदिर,
झालीरानी का मालिया , मामादेव तालाब,
उड़ना राजकुमार (पृथ्वीराज राठौड़) की छतरी,
कुंभलगढ़ दुर्ग में ‘उदय सिंह’ का राज्याभिषेक हुआ, तथा ‘राणा प्रताप’ का जन्म हुआ।
दुर्ग के ऊपरी छोर पर राणा कुंभा का निवास स्थल है , जिसे ‘कटारगढ़’ कहते हैं ।

 

lohagarh ka kila लोहागढ़ का किला

लोहागढ़ का किला (भरतपुर)
यह किला अजेयता व सुदृढ़ता के लिए विख्यात है।
भरतपुर के जाट राजाओं की वीरता और शौर्य गाथा का प्रतीक है यह किला।
इस किले का निर्माण – 1733 ई. में जाट शासक महाराजा सूरजमल द्वारा किया गया।
लोहागढ़ को पूर्व में स्थित एक कच्ची गढ़ी को विकसित कर वर्तमान स्वरूप दिया गया।
किले के प्रवेश द्वार पर अष्टधातु से निर्मित कलात्मक दरवाजा आज भी वीरता का बखान करता है।
यह अष्टधातु से निर्मित दरवाजा महाराजा जवाहरसिंह 1765 ई. में दिल्ली से विजय करके लाए थे ।
इस किले की अभेद्यता का कारण है – इसकी चौड़ी दीवारें । इस किले की बाहरी दीवारें मिट्टी की बनी हुई है ।
किले की मिट्टी की दीवारों के चारों और गहरी खाई स्थित है ।
इस खाई में मोती झील से सुजान गंगा नहर का पानी भरा जाता था।
लार्ड लेक ने इस किले पर 5 बार चढ़ाई की 1805 में परंतु वह असफल रहे।
किले के प्रमुख स्मारक / महल — किशोरी महल, जवाहर बुर्ज, कोठी खास, वजीर की कोठी , दादी मां का महल , गंगा मंदिर , लक्ष्मण मंदिर इत्यादि।

jaisalmer ka kila जैसलमेर का किला

राजस्थान की स्वर्ण नगरी जैसलमेर जिला कहलाता है।
जैसलमेर के किले को ‘सोनार का किला’ भी कहा जाता है।
यह किला ‘त्रिकूट पहाड़ी’ पर स्थित है, जो कि पीले पत्थरों से बना हुआ किला है ।
इस किले का निर्माण – 1155 ई. में भाटी शासक राव जैसल ने करवाया था ।
दुर्ग के चारों तरफ विशाल मरुस्थल फैला हुआ है ।
इस दुर्ग के लिए यह कहावत प्रचलित है कि “यहां पत्थर के पैर , लोहे का शरीर , व काठ के घोड़े पर सवार होकर ही पहुंचा जा सकता है।”
दूर से देखने पर यह किला” पहाड़ी पर लंगर डाले हुए एक जहाज की जैसा प्रतीत होता है।”
इस किले में बने प्राचीन व भव्य जैन मंदिर (पार्श्वनाथ और ऋषभदेव) मंदिर आबू के दिलवाड़ा जैन मंदिरों की बराबरी करते हैं।
इस किले में स्थित प्रमुख महल — रंग महल , मोती महल , गजविलास और जवाहर विलास प्रमुख है ।
इस किले की प्रसिद्धि का एक प्रमुख कारण यहां के दुर्लभ प्राचीन पांडुलिपियों के संग्रहालय है।

jalore ka kila जालौर का किला

यह दुर्ग ‘सोनगिरी पहाड़ी’ पर स्थित है।
यह किला ‘सुकड़ी नदी’ के किनारे बना हुआ है।
शिलालेखों में जालौर का नाम – ‘जबालिपुर’
और जालौर किले का नाम ‘सुवर्णगिरी’ मिलता है।
किले का निर्माण आठवीं सदी में प्रतिहार शासकों द्वारा करवाया गया।
किले में निर्मित ‘तोपखाना मस्जिद’ जो कि पहले परमार शासक ‘भोज’ द्वारा निर्मित संस्कृत पाठशाला थी और वह बहुत आकर्षक है।
यहां का प्रसिद्ध शासक – कान्हड़दे चौहान (1305 1311 )ई. रहा था।
कान्हड़दे चौहान , अलाउद्दीन खिलजी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुऐ थे।

jaigarh ka kila जयगढ़ का किला

जयगढ़ (आमेर, जयपुर )
इस किले में तोपें ढालने का विशाल कारखाना था।
मध्यकालीन भारत की प्रमुख सैनिक इमारतों में यह है जयगढ़ दुर्ग प्रमुख था।
एशिया की सबसे बड़ी तोप ‘जयबाण’ कहां स्थित है।
यह दुर्ग अपने विशाल ‘पानी के टांकों के लिए भी जाना जाता है।
इस किले का निर्माण व विस्तार में कछवाहा शासकों का योगदान रहा।
जयगढ़ दुर्ग को वर्तमान स्वरूप सवाई जयसिंह ने प्रदान किया ।
जयगढ़ दुर्ग को ‘रहस्यमय दुर्ग’ भी कहा जाता है, क्योंकि यहां पर कई गुप्त सुरंगें है।

gagron ka kila गागरोन का किला

गागरोन का किला (झालावाड़)
यह एक जल दुर्ग है।
यह दुर्ग कालीसिंध और आहू नदी के संगम पर स्थित है ।
किले का निर्माण 11 वीं शताब्दी में डोड परमारों द्वारा किया गया ।
और डोड परमारों के नाम पर यह किला ‘डोडगढ़’ और ‘धूलरगढ़’ कहलाया ।
उसके बाद यह दुर्ग ‘खींची चौहानों’ के अधिकार में आ गया।
यह किला ‘अचलदास खींचीं’ की वीरता की याद दिलाता है ।
अचलदास खींची 1423 में मांडू के सुल्तान हुशंगशाह से लड़ते हुआ वीरगति को प्राप्त हुऐ ।
किले में स्थित प्रमुख स्मारक — संत पीपा की छतरी , सूफी संत मिट्ठे साहब (संत हमीदुद्दीन चिश्ती) की दरगाह , औरंगजेब द्वारा निर्मित बुलंद दरवाजा प्रसिद्ध है।

 

akbar ka kila अकबर का किला

अकबर का दुर्ग (अजमेर)
इस दुर्ग का निर्माण अकबर ने 1570 ई. में गुजरात विजय की स्मृति में करवाया था।
इस दुर्ग को ‘अकबर का दौलतखाना’ तथा ‘अकबर की मैगजीन’ कहा जाता है ।
राजस्थान का एकमात्र दुर्ग जो कि ‘मुस्लिम दुर्ग स्थापत्य पद्धति’ से बनवाया गया था।
इसी दुर्ग में 1576 ई. में महाराणा प्रताप के विरुद्ध हल्दीघाटी युद्ध की योजना को अंतिम रूप दिया गया था।
ब्रिटिश राजदूत ‘सर टॉमस रो’ के भारत आगमन पर मुगल सम्राट जहाँगीर को अपना परिचय पत्र भी इसी दुर्ग में दिया गया था।
अंग्रेजों ने 1801 ईस्वी में इस दुर्ग पर अधिकार किया था ।
अंत में अंग्रेजों ने इस दुर्ग को अपना शस्त्रागार (मैगजीन) बना दिया ।

Churu ka Kila चूरू का किला

किले का निर्माण 1739 ईस्वी में ठाकुर कुशाल सिंह द्वारा किया गया।
अट्ठारह सौ सत्तावन (1857) ईसवी के विद्रोह में यहां पर अंग्रेजों का विरोध ठाकुर शिवसिंह ने किया था ।
शिव सिंह द्वारा विरोध करने पर अंग्रेजों द्वारा बीकानेर राज्य की सेना लेकर चूरू दुर्ग को घेरा गया तथा तोपों से गोले बरसाए गए ।
तो फिर चुरू दुर्ग से भी गोले बरसाए गए तथा गोलें खत्म होने पर तोपों से ‘चांदी के गोले’ शत्रु सेना पर दागे गए।
उस पर शत्रु सेना हैरान हो गई, तथा उन्होंने जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए दुर्ग से घेरा उठा लिया।

 

Siwana Durg सिवाणा दुर्ग

सिवाना दुर्ग स्थित है — बाड़मेर में ‘छप्पन के पहाड़’ पर स्थित है।
सिवाना दुर्ग को ‘ अणखलों सिवाणों ‘ दुर्ग कहा जाता है।
दुर्ग की स्थापना 954 ई. में परमार वंशीय ‘वीरनारायण’ ने की।
अलाउद्दीन खिलजी के काल में यह दुर्ग जालौर के राजा कान्हणदे के भतीजे शीतलदेव के अधिकार में था।
अलाउद्दीन खिलजी ने 1310 ई. के लगभग सिवाणा दुर्ग पर आक्रमण किया था।
खिलजी द्वारा दुर्ग पर किए गए आक्रमण में वीर शीतलदेव वीरगति को प्राप्त हुए थे।
खिलजी द्वारा दुर्ग पर अधिकार कर लिया गया था।
सिवाणा दुर्ग संकटकाल में मारवाड़ (जोधपुर) राजाओं की शरणस्थली रहा है।
सिवाणा दुर्ग में राव मालदेव ने आश्रय लिया था ।
‘गिरी सुमेल का युद्ध’ राव मालदेव और शेरशाह सूरी के मध्य हुआ था।
शेरशाह की सेना द्वारा युद्ध के बाद राव मालदेव का पीछा किया गया था।
सिवाणा दुर्ग को केंद्र बनाकर मुगलों के विरुद्ध रावचंद्रसेन ने संघर्ष किया था।

Mehrangarh ka Kila मेहरानगढ़ का किला

मेहरानगढ़ (जोधपुर)
मेहरानगढ़ की स्थापना 1459 में राव जोधा द्वारा की गई ।
मेहरानगढ़ जोधपुर नगर की उत्तरी पहाड़ी चिड़िया टूंक पर स्थित है।
यह एक गिरी दुर्ग है।
इस किले को ‘मयूरध्वजगढ़’ और ‘गढ़चिंतामणि’ भी कहा जाता है।
मेहरानगढ़ के महल राजपूत – स्थापत्य कला के श्रेष्ठ उदाहरण तथा वह महल लाल बलुआ पत्थर से निर्मित है ।
यह दुर्ग अपनी विशालता के कारण मेहरानगढ़ कहलाया – ” गढ़ बण्यो मेहराण”
इस दुर्ग के प्रमुख महल — मोती महल, फतेह महल, फूल महल, सिंगार महल।
दुर्ग में स्थित ‘पुस्तक प्रकाश’ पुस्तकालय महाराजा मानसिंह द्वारा बनवाया गया जो कि वर्तमान में भी कार्यरत है।
किले में स्थित प्राचीन तोपें निम्न है , जो कि लंबी दूरी तक मार करने वाली है —
जैसे — किलकिला , गजक , शंभूबाण, गजनीखान, जमजमा , कड़कबिजली , नुसरत , गुब्बार , धूड़धाणीद, बिच्छू बाण , मीर मख्श , रहस्य कला।
दूर्ग परिसर में स्थित प्राचीन मंदिर — चामुंडा माता मंदिर , मुरली मनोहर मंदिर, तथा आनंद के प्राचीन मंदिर स्थित है ।
दूर्ग की प्रमुख इमारतें — तखत विलास , चोखेलाव महल , बिचला महल , सिणगार चौकी ( श्रृंगार चौकी ) आदि।

Taragarh ka Kila तारागढ़ का किला (बूंदी)

बूंदी का तारागढ़ किला ‘गिरी दुर्ग’ का एक बेहतरीन उदाहरण है ।
पर्वत की ऊंची चोटी पर स्थित होने के कारण यह दुर्ग धरती से आकाश के तारे के समान दिखाई देता है , और इसी के कारण ‘तारागढ़’ नाम से यह किला प्रसिद्ध है ।
दुर्ग का निर्माण 14 वीं शताब्दी में राव बरसिंह ने करवाया था।
यह दुर्ग मेवाड़ , मालवा व गुजरात की ओर से संभावित आक्रमणों से बूंदी की रक्षा करने के लिए बनवाया गया था।
‘वीरविनोद रचना के अनुसार बूंदी विजय करने के प्रयास में महाराणा क्षेत्रसिंह (1364 – 1382 ई.) मारे गए थे ।
इनके पुत्र महाराणा लाखा भी काफी प्रयत्नों के बाद बूंदी पर अधिकार नहीं कर सके थे।
तो फिर महाराणा लाखा ने ‘मिट्टी का नकली दुर्ग’ बनवाया और अपनी प्रतिज्ञा को पूरी की ।
इस नकली दुर्ग की रक्षा के लिए कुंभा हाड़ा ने अपने प्राणों की बाजी लगा दी थी।
तारागढ़ दुर्ग में बने ‘राजमहल’ अपनी स्थापत्य कला के उत्कृष्ट उदाहरण है ।
बूंदी के राजमहलों की प्रमुख विशेषता – उनके भीतर अनेक दुर्लभ व जीवंत भित्तिचित्रों के रूप में कला का अनमोल खजाना विद्यमान है।
बूंदी चित्रशैली का सुंदर उदाहरण — महाराव उम्मेदसिंह के शासन काल में निर्मित ‘चित्रशाला’ है।
बूंदी दुर्ग के प्रमुख भवन —
84 खंभों की छतरी , शिकार बुर्ज
नवल सागर सरोवर, फूल सागर
गर्भ – गुंजन तोप इत्यादि।

bhainsrorgarh ka kila भैंसरोडगढ़ का किला

भैंसरोडगढ़ का किला (चित्तौड़गढ़)
यह जलदुर्ग कहलाता है ।
यह दुर्ग चंबल व बामनी नदियों के संगम पर स्थित है ।
यह दुर्ग तीनों और से पानी से घिरा हुआ है ।
कर्नल टॉड के अनुसार — इस किले का निर्माण भैंसाशाह व्यापारी तथा रोड़ा चारण द्वारा पर्वतीय लुटेरों से अपने व्यापारिक काफिले की सुरक्षा हेतु करवाया गया ।
इस किले को “राजस्थान का वैल्लोर” कहा जाता है।
यह किला डोड शाखा के परमारों, राठौड़ों, शक्तावतों और चुंडावतों के अधिकार में रहने के बाद भैंसरोडगढ़ ‘हाड़ाओं’ को मिला था।
यह किला अधिकांशत: ‘ मेवाड़ के अधिकार ‘ में ही रहा।

 

Lalgarh ka kila लालगढ़ का किला

लालगढ़ दुर्ग (बीकानेर)
अन्य नाम – ‘जूनागढ़ दुर्ग’
दुर्ग की नींव – महाराणा रायसिंह द्वारा 1589 ई. में रखी गई ।
दुर्ग की प्राचीर व अधिकतम निर्माण लाल पत्थरों से हुआ है ।
दुर्ग में संस्थापक रायसिंह की प्रशस्ति ‘आंतरिक द्वार सूरजपोल दरवाजे’ पर उत्कीर्ण हैं ।
दुर्ग में चित्तौड़ शाके में वीरगति पाने वाले दो इतिहास प्रसिद्ध वीरों ‘जयमल मेड़तिया’ और ‘फत्ता सिसोदिया’ की हाथी पर सवार मूर्तियाँ स्थापित है।
दुर्ग में स्थित प्रमुख स्मारक/भवन —
रतन निवास, सरदार निवास, रंग महल, चीनी बुर्ज, कर्ण महल , सुनहरी बुर्ज , विक्रम विलास, अनूप महल, छत्र निवास, लाल निवास इत्यादि ।

Ranthambore ka Kila रणथम्भौर का किला

दुर्ग का निर्माण – आठवीं शताब्दी में अजमेर के चौहान शासकों द्वारा किया गया ।
एक मान्यता के अनुसार रणथंभौर दुर्ग का निर्माण ‘रणथान देव चौहान’ ने करवाया ।
यह दुर्ग राणा हम्मीर देव चौहान के साथ साहस का मूक गवाह है ।
राणा हम्मीर देव का बलिदान 1301 में अलाउद्दीन से युद्ध करते हुए अपने शरणागत धर्म के लिए हुआ था।

रणथंभौर दुर्ग में गिरी दुर्ग और वन दूर्ग दोनों की विशेषताएं विद्यमान है।
अबुल फजल ने रणथम्भौर दुर्ग की सुदृढ़ नैसर्गिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए लिखा है कि – ” यह दुर्ग बख्तरबंद है।”
दुर्ग के प्रसिद्ध भवन/ स्मारक :–
हम्मीर महल , रानी महल ,
हम्मीर कीकचहरी , सुपारी महल,
जोगी महल , 32 खंभों की छतरी,
पीर सदरूद्दीन की दरगाह तथा
गणेश मंदिर इत्यादि प्रसिद्ध है।

 Chittorgarh ka Kila चित्तौड़गढ़ का किला

यह किला ‘राजस्थान का गौरव’ कहलाता है।
राजस्थान के गिरी दुर्गो(पर्वत दुर्ग) में यह दुर्ग सबसे प्राचीन व प्रमुख दुर्ग है।
प्राचीन व मध्य काल में इस किले का विशेष सामरिक महत्व था।
यह किला दिल्ली से मालवा और गुजरात जाने वाले मार्ग पर स्थित है ।
यह किला मौर्य राजा चित्रांग (चित्रांगद) ने बनवाया।
चित्रांगद मौर्य ने अपने ही नाम पर इस किले का नाम चित्रकूट रखा।
मेवाड़ का इतिहास ग्रंथ ‘वीरविनोद’ है ।
मेवाड़ में गुहिल राजवंश के संस्थापक बप्पा रावल थे ।
अंतिम मौर्य शासक – मानमोरी था।
बप्पा रावल ने आठवीं शताब्दी के लगभग मानमोरी को हराकर चित्तौड़ पर अधिकार किया था ।
अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ दुर्ग का नाम ‘खिज्राबाद’ रखा था ।
चित्तौड़गढ़ दुर्ग ‘मेसा पठार’ पर स्थित है।
चित्तौड़गढ़ का दुर्ग “सभी किलो का सिरमौर” कहलाता है।
चित्तौड़गढ़ दुर्ग के लिए प्रसिद्ध उक्ति है – “गढ़ तो चित्तौड़गढ़ बाकी सब गढ़ैया”
चित्तौड़ किले में इतिहास में 3 साके प्रसिद्ध है :–
पहला साका — 1303ई. में अलाउद्दीन खिलजी के समय हुआ।
दूसरा साका — 1534 ईसवी में गुजरात शासक बहादुर शाह के समय हुआ।
तीसरा शाखा — 1567 ईस्वी में अकबर के आक्रमण के समय हुआ।
चित्तौड़ किला रानी पद्मिनी के जौहर के लिए, वीर जयमल राठौड़ फत्ता सिसोदिया के पराक्रम व बलिदान के लिए प्रसिद्ध है ।
किले में सात अभेद्य प्रवेश द्वार स्थित है।
किले का सुदृढ़ व घुमावदार प्राचीर उन्नत व विशाल बुर्जे, लंबा व टेड़ा- मेड़ा सर्किल मार्ग चित्तौड़गढ़ दुर्ग को एक विकट रूप देता है।
चित्तौड़ दुर्ग के प्रसिद्ध भवन :–
तुलजा माता का मंदिर,
नवलखा भंडार , भामाशाह की हवेली ,
कुंभा निर्मित (विजय स्तंभ),
रानी पद्मिनी के महल, गोरा बादल के महल, चित्रांग मोरी तालाब, श्रृंगार चवरी प्रासाद, त्रिपोलिया दरवाजा, कुंभ श्याम मंदिर ,
जैन कीर्ति स्तंभ प्रसिद्ध है है

Taragarh ka Kila Ajmer तारागढ़ का किला (अजमेर)

यह किला अजमेर जिला मुख्यालय पर स्थित है।
अरावली की पहाड़ियों पर स्थित यह दुर्ग वर्तमान में खंडित दशा में है।
इस दुर्ग के अन्य नाम ‘गढ़बिठली’ और ‘अजयमेरू’ है।
शाहजहां के शासनकाल में इस दुर्ग का अध्यक्ष विट्ठलदास गौड़ ( दुर्गाध्यक्ष) था ।
कर्नल टॉड के अनुसार इस दुर्ग का निर्माण चौहान शासक अजयपाल द्वारा करवाया गया था।
तारागढ़ की प्राचीर में 14 विशाल बुर्जे स्थित है।
इनमें प्रमुख बुर्जे हैं —- घूंघट , गूगड़ी तथा फूटी बुर्ज, बांँदरा बुर्ज , इमली बुर्ज, खिड़की और फतेहपुर बुर्ज प्रमुख है।
1832 में भारत के गवर्नर जनरल विलियम बैंटिक द्वारा इस ग्रुप को देखने पर उनके मुंह से यह निकला कि ” ओह दुनिया का दूसरा जिब्राल्टर।”

Nahargarh ka kila नाहरगढ़ का किला (जयपुर)

यह किला जयपुर में अरावली पर्वतमाला की पहाड़ी पर स्थित है।
इस किले का निर्माण सवाई जयसिंह द्वारा मराठा आक्रमणों से बचाव के लिए करवाया गया।
इस किले को ‘सुदर्शनगढ़’ भी कहा जाता है।
इस किले का नाहरगढ़ नाम ‘नाहरसिंह भोमिया’ के नाम पर पड़ा।
इस किले के निर्माण के समय जुझार नाहरसिंह ने विघ्न उपस्थित किया था।
विघ्न उपस्थित करने पर नाहरसिंह को अन्यत्र कहीं जाने के लिए तांत्रिक रत्नाकर पौण्डरीक ने राजी किया था ।
तांत्रिक ने नाहरसिंह का स्थान “अंबागढ़ के निकट एक चोबुर्जी गढ़ी में, जहां वह आज भी लोकदेवता के रूप में पूजे जाते हैं, वहां स्थापित किया था।
नाहरगढ़ में सवाई जयसिंह ने अपनी 9 पासवानों के लिए एक जैसे नौ महलों का निर्माण करवाया था

No comments:

Post a Comment

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं व 12वीं दोनों की परीक्षाए एक साथ 6 मार्च से होगी शुरू

बोर्ड परीक्षा की तारीखों में किया गया बदलाव, 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा अब एक साथ 6 मार्च से होंगी शुरू, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (...