Thursday, September 22, 2022

School Holiday in October 2022 : अक्टूबर महीने में छुट्टी का भरमार देखें लिस्ट

Talent Coaching Classes,Pur


दशहरा में 4, दीपावली में 6 दिन का अवकाश

स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरा और दीपावली को लेकर जो अवकाश की तिथि घोषित की है, उसमें (Dussehra 2022 Holidays) 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक यानी चार दिन दशहरे का अवकाश दिया गया है. वहीं दीपावली (Diwali 2022 Holidays) का अवकाश 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर यानी छह दिन रहेगा.
यह है वजह

दशहरा और दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपने गृह नगर जाते हैं. इसलिए स्कूलों में उपस्थिति कम होती है. कई लोगों को स्कूल में अवकाश न होने की वजह से गृह नगर जाने में समस्या होती है. इसलिए सरकार ने दशहरा और दीपावली पर पर्याप्त अवकाश घोषित किया है.

छुट्टियों के बीच तिमाही परीक्षाएं

  ●  लोक शिक्षण संचालनालय ने कक्षा नवमीं से बारहवीं तक की तिमाही परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है.

● ये परीक्षाएं दशहरा और दीपावली की छुट्टियों के बीच कराई जाएंगी.

● कक्षा नवमीं और दसवीं की परीक्षाएं जहां 7 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेंगी.

●वहीं ग्यारहवीं और बारहवीं का पेपर 7 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक होगा. 

इसी तरीके से और भी शिक्षा से जुड़ी न्यूज़ पाने के लिए नीचे व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक है जिस में ज्वाइन हो जाए ताकि प्रतिदिन खबरें इस तरीका से मिलते रहेंगे। School Holiday in october

No comments:

Post a Comment

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं व 12वीं दोनों की परीक्षाए एक साथ 6 मार्च से होगी शुरू

बोर्ड परीक्षा की तारीखों में किया गया बदलाव, 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा अब एक साथ 6 मार्च से होंगी शुरू, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (...