Monday, June 21, 2021

Last date 21/06/2021 Rajasthan jvvnl vacancy 2021 में 2370 पदों पर भर्ती का का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है

 फॉर्म भरने के लिए निम्न लिंक पर जाकर स्वयं अपना फॉर्म भर सकते है 👇

https://energy.rajasthan.gov.in/content/raj/energy-department/rvunl/en/Career.html#


Rajasthan jvvnl vacancy 2021 में 2370 पदों पर भर्ती का का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है राजस्थान राजस्थान विद्युत विभाग भर्ती का नोटिफिकेशन जारी राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के 1075 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जून से 21 जून 2021 तक किए जा सकते हैं. जबकि राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के 1295 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जून से 21 जून 2021 तक होंगे लंबे समय से अभ्यर्थियों को राजस्थान राज्य विद्युत विभाग भर्ती का इंतजार था यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती होगी यह भर्ती आईटीआई वह बिना आईटीआई सभी अभ्यर्थियों के लिए होगी लंबे समय से राजस्थान जेवीवीएनएल वैकेंसी 2021 का अभ्यर्थियों को इंतजार था अभी इंतजार खत्म हो चुका है जिसे आप नीचे देख सकते हैं काेराेना संकट के बीच बेराेजगाराें के लिए अच्छी खबर है। जयपुर, जोधपुर व अजमेर डिस्कॉम समेत पांचों सरकारी बिजली कंपनियों में 2370 इंजीनियरों, अधिकारियों व कर्मचारियों की भर्ती हाेगी। । दो बिजली कंपनियों के लिए अलग अलग नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है राजस्थान बिजली विभाग की भर्तियों में राजस्थान के सामान्य ज्ञान को जोड़ा गया है जहाँ अब नवीनतम पैटर्न के अनुसार 20 के स्थान पर 48 प्रश्न पूछे जाएंगे। 





No comments:

Post a Comment

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं व 12वीं दोनों की परीक्षाए एक साथ 6 मार्च से होगी शुरू

बोर्ड परीक्षा की तारीखों में किया गया बदलाव, 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा अब एक साथ 6 मार्च से होंगी शुरू, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (...