Indira Gandhi Priyadarshini Training And Skill Scheme : Age Limit
Free RSCIT Course Age Limit इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ट्रेनिंग एवं स्किल योजना 2022_23 के लिए आवेदन हेतु महिलाओं की न्यूनतम आयु 16 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए
- Minimum Age : 16 Years
- Maximum Age : 40 Years
Indira Gandhi Priyadarshini Training And Skill Scheme : Training Period
Indira Gandhi Priyadarshini Training And Skill Scheme Training Period ( प्रशिक्षण)
- RS-CIT (Rajasthan state Certificate In Information Technology) का प्रशिक्षण 132 घंटे ( 3 महीने) की अवधि का होगा. (इसमें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाएगी).
- RS-CFA (Rajasthan State certificate in Financial Accounting) का प्रशिक्षण 100 घंटे (2 घंटे प्रतिदिन सप्ताह में 5 दिन) का होगा. (कंप्यूटर पर अकाउंटिंग का ज्ञान, सैद्धांतिक एवं कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण एवं Tally ERP 9 वर्जन आधारित कोर्स होगा).
Indira Gandhi Priyadarshini Training And Skill Scheme : Syllabus
आरएससीआईटी के लिए प्रशिक्षण कुल 132 घंटे (3 माह) की अवधि का होगा आरकेसीएल आरएससीआईटी कोर्स का पेपर कुल 100 अंकों का होता है जिसमें अभ्यर्थियों को पास होने के लिए कम से कम 40 परसेंट नंबर लाने अनिवार्य है साथ ही इसके 2 भाग होते हैं पहला प्रायोगिक परीक्षा दूसरा लिखित परीक्षा प्रायोगिक परीक्षा कुल 30 नंबर की होती है जिसमें अभ्यर्थियों को 12 नंबर लाने अनिवार्य है वही लिखित परीक्षा 70 नंबर की होती है जिसमें 28 नंबर लाने अनिवार्य है । लिखित परीक्षा के लिए कुल 33 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिसमें प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होता है और प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है ।
- Total No.Of Questions : 35
- Total Number : 70
- Passing Marks : 28
- Time Duration : 1 Hour
Important Documents Free RSCIT Course 2021-22
इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ट्रेनिंग एवं स्किल योजना 202 -22 के लिए आवेदन करने हेतु शैक्षणिक योग्यता आयु संबंधी अनिवार्य प्रमाण पत्र कुछ इस प्रकार है
- जन आधार
- कक्षा 10वी. उत्तीर्ण की अंकतालिका
- आयु सत्यापन एवं कक्षा 10वी, राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण की है, इसके साक्ष्य में 10वी का प्रमाण-पत्र
- स्नातक उत्तीर्ण होने की स्थिति में स्नातक की अंकतालिका।
विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों/ प्रमाण पत्रों में से जो भी लागू हो अवश्य लगाएं-
- विधवा के प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र/तलाकशदा के प्रकरण में तलाकनामा / परित्यक्ता की स्थिति में परित्यक्ता होने का शपथ पत्र।
- हिंसा से पीडित महिला के प्रकरण में एफआई आर की प्रति / घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत घरेलू घटना रिपोर्ट/ महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र / अपराजिता पर प्रकरण दर्ज करने के दस्तावेज की प्रति।
- साथिन / आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान का दस्तावेज लगावें। आंगनबाडी कार्यकर्ता स्नातक उत्तीर्ण की अंकतालिका लगाएं।
No comments:
Post a Comment