Rajasthan ANM Course Admission 2022 राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता विज्ञप्ति जारी आवेदन शुरू
आवेदन फॉर्म की 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2022 तक भरे जाएंगे राजस्थान एनम कोर्स ऐडमिशन 2022 के लिए संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
Rajasthan ANM Course Admission 2022 Age Limit
राजस्थान एएनएम कोर्स ऐडमिशन 2022 के लिए आयु सीमा कम से कम 17 वर्ष और अधिकतम 34 वर्ष तक रखी गई है आयु की गणना 31 दिसंबर 2022 के अनुसार की जाएगी इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Rajasthan ANM Course Admission 2022 Course Time
राजस्थान एएनएम कोर्स ऐडमिशन 2022 के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि 2 वर्ष जिसमें 18 माह का कोर्स और छह माह की इंटर्नशिप होगी।
Rajasthan ANM Course Admission 2022 Education Qualification
राजस्थान एएनएम कोर्स ऐडमिशन 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा जारी अनुदेशकों के अनुसार अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड के समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
Rajasthan ANM Course Admission 2022 Selection Post
Rajasthan ANM Course Admission 2022 Selection Process
राजस्थान एएनएम कोर्स ऐडमिशन 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन जिला स्तरीय मेरिट के अनुसार जिला मुख्यालय पर काउंसलिंग द्वारा होगा सत्र प्रारंभ होने की संभावना है नवंबर 2022 है।
चयन में राजस्थान के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिसके लिये सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किये गये मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति संलग्न करना आवश्यक है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर से सीनियर सैकण्डरी अथवा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त उत्तीर्ण परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पूर्णतया मेरिट के आधार पर जिलेवार, श्रेणीवार मैरिट सूचिया तैयार की जाकर संबंधित संयुक्त निदेशक, जोन से प्रमाणित करवायी जायेंगी। संयुक्त निदेशक, जोन से प्रमाणित श्रेणीवार मेरिट सूचिया निदेशालय को भेजी जायेंगी। तत्पश्चात् निदेशालय के निर्देशन में आरक्षण की श्रेणीवार वरीयता के आधार पर चयन किया जावेगा। काउंसलिंग हेतु पृथक से तिथि निर्धारित कर इसकी सूचना दैनिक समाचार पत्रों / विभागीय वेबसाईट www.rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध करा दी जायेगी।
मैरिट सूची / चयन सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं संबंधित जिला परिषद कार्यालय में उपलब्ध रहेगी तथा चयनित अभ्यर्थी को पत्र द्वारा भी सूचित किया जावेगा।
चयनित अभ्यर्थियों को उनके चयन से संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र पर निर्धारित समय सीमा में अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थिति देनी होगी अन्यथा चयन आदेश स्वतः ही निरस्त समझे जायेंगे।
चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी के पास रहेंगे और उनका संबंधित बोर्ड / संस्थान से सत्यापन हो जाने पर ही लौटाये जा सकेंगे। यदि सत्यापन के दौरान किसी अभ्यर्थी के कोई दस्तावेज फर्जी पाये जायेंगे तो तत्काल प्रशिक्षण से पृथक करते हुये ऐसे अभ्यर्थी के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
यदि कोई अभ्यर्थी चयन के समय गर्भवती पाई जाती है तो उसके आगामी बैच में बिना पुनः आवेदन किये प्रशिक्षण में सम्मिलित किया जावेगा, बशर्ते अभ्यर्थी चयन की शेष शर्तों के अनुसार पूर्ण पात्रता रखती हो।
चयन के संबंध में प्रस्तुत अभ्यावेदन / प्रतिवेदन का निस्तारण इस निदेशालय के निर्देशों के अध्यधीन होगा।
समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी काउंसलिंग का समय प्रातः 9:30 से साय 2.00 बजे तक का ही निर्धारित रखेंगे।
स्टाईफण्ड चयनित अभ्यर्थियों को नियमानुसार स्टाइपेंड देय होगा।
How To Apply Rajasthan ANM Course Admission 2022
प्रशिक्षण हेतु कार्यालय का नाम जिला प्रवेश क्षमता
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Ajmer 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Bhilwara 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Tonk 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Nagaur 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Bikaner 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Churu 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Ganganagar 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Hanumangarh 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Bharatpur 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Karouli 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Swai Madhopur 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Jaipur 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Alwar 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Dausa 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Sikar 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Jhujhunu 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Kota 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Bundi 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Baran 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Jhalawar 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Udaipur 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Banswara 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Chittorgarh 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी, Rajsamand 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Dungarpur 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Jodhpur 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Barmer 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी, Jaislmer 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Sirohi 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Jalour 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Pali 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Pratapgarh 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Kekadi 45
Total – 1650
राजस्थान एएनएम कोर्स ऐडमिशन 2022 के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा ऑफलाइन मोड में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना है उसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही बढ़िया इसके पश्चात आपको एक लिफाफे में डाल कर दिए गए पते पर भेजना होगा ध्यान रहे आपका आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि अवश्य पहले पहुंच जाना चाहिए
आवेदन पत्र संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जो उस जिले के प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को सायं 6:00 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकते है। (आवेदन पत्र रजिस्टर्ड/ साधारण डाक/स्पीड पोस्ट/व्यक्तिशः भिजवाये जा सकते है।) निदेशालय को भिजवाए जाने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
offical link - https://rajswasthya.nic.in/
-1(342842258580670).jpg)
-1(342846466873012).jpg)
-1(342853853048322).jpg)
-1(342837750070307).jpg)
-1(342832085282341).jpg)
-1(342828066913853).jpg)
-1(342823887691927).jpg)
-1(342819226958283).jpg)
.jpeg)
No comments:
Post a Comment